28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

चोरी की नियत से घर में घुसे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात कुछ चोर एक घर में घुस गए। आहट पाकर परिवार की नींद खुल गई। परिवार ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने घेराबंदी शुरू कर दी। शोर शराबा बढ़ते ही चोर निकल भागने का प्रयास करने लगे । इसी बीच एक बदमाश ग्रामीणों के हाथ लग गया। जिसको ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र सदरपुर के ग्राम सद्दुपुर महरिहा में आज बीती रात चोरों ने मोहमद हनीफ पुत्र तज्जमुल के घर धावा बोल दिया।घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे।रात में टॉर्च की रोशनी जलती देखकर तुरन्त मोहम्मद हनीफ छत से नीचे घर में आये जहा तीन चोर अलमारी के ताले को तोड़ रहे थे।तुरन्त मोहमद हनीफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया,और चोरो को पकड़ने की कोशिश की तभी चोरो ने मोहमद हनीफ पर जोर से असलहे से प्रहार किया।हनीफ जमीन पर गिर गए।किन्तु भारी शोरशराबा सुन कर गांव वाले भी आ गए जिससे एक चोर मौके पर ही पकड़ लिया गया व गांव वालों की पिटाई से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत 100 नंबर पुलिस को फोन किया।पुलिस मौके पर जाकर लाश को कब्जे में ले लिया।सूचना पाते ही एसपी प्रभाकर चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली । समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें