न्यूज़ वन इंडिया से संवाददाता सैफ अली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट
आज दि० 01.09.2020 को अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना को ० देहात बहराइच द्वारा चौकी तिकोनी बाग के क्षेत्र में सुफीपुरा के पास से दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
- राशिद पुत्र शाकिर अली निवासी टेपरहा शेखदहीर
2.इमरान पुत्र लडडन टेपरहा शेखदहीर थाना को ० देहात बहराइच में गिरफ्तार किया गया
इनके पास से चाकू और कई अवैध समान बरामद हुये बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट और कई धारा पंजीकृत करके अभियोक्तो न्यायिक हिरासत में कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बहराइच भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण।
- उप निरक्षक अरुण कुमार त्रिगुनायक
2.को०अमित यादव
3.को० नियाज़ अहमद
4.को० सुमित यादव
5 को० ज्ञानेंद्र यादव