28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

चोरों का कहर जारी-गोडैचा चौराहा पर चोरी के दो दिन नहीं बीते फिर से हुई एक और चोरी,सोता रहा प्रशासन।।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा,NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में जैसे योगी राज में चोरो को नहीं रहा पुलिस का खौफ ,सदरपुर पुलिस के खिलाफ चोरो का रहा एक और जोरदार तमाचा।
चोरों का कहर जारी-गोडैचा चौराहा पर चोरी के दो दिन नहीं बीते फिर से हुई एक और चोरी,सोता रहा प्रशासन।।

उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के गोडैचा चौराहा पर आज बीती रात लगभग 12:00 बजे राम नरेश पुत्र बिद्या प्रसाद के घर में घर के पीछे से सेंध काट कर घर में घुस कर चोरो ने बक्से का लॉक तोड़ कर उड़ाया लाखो के जेवरात और नगदी।। जबकि चौराहे पर चौकी होते हुए भी आये दिन हो रही चोरिया, नही हो रही कोई सख्ती।
आखिरकार कब तक चलता रहेगा चोरो का राज ,सदरपुर थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरिया ।। नहीं लगया जा रहा इन चोरो पर कोई लगाम ।
यहाँ के थाना अध्यच सूर्य बली पाण्डेय के रहते इसके पहले हुई कई चोरिया लेकिन हमारे s. o. जी नहीं कर रहे कोई कार्यवाही।,और न ही अब तक किसी भी चोरी का हुआ खुलासा।
अभी दो दिन पहले यही गोडैचा चौराहा पर राजू पुत्र गुलाब के घर हुई चोरी जो कि चौकी के चंद कदमो पर है जिसका अभी तक नहीं सुलझा कोई मामला , वही पर आज दिनांक14/06/2018 को फिर से चोरो ने दिखया अपना चोरी का कहर ।लेकिन सदरपुर थाना का साशन प्रशासन चोरो के आगे ढीले दिखाई दे रहे है।।

ये है योगी जी के वीर सिपाही जो की अभी महीने भर में आए दिन होती रहती है चोरी लेकिन यहाँ का प्रशासन नहीं ले पाता कोई एक्शन।। और हर बार लोगो से प्रार्थना पत्र लेकर अस्वासन देने का करते है काम। और बाद में नहीं होती कोई कार्यवाही बस अस्वासन देकर ही मामले को छोड़ दिया जाता है ।और आये दिन होती रहती है चोरिया।
यहाँ गोडैचा चौराहा पर चौकी में तैनात सिपाही रात में नहीं करते है गस्त ,जिससे चोरो के और भी हौसले है बुलंद।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें