28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

चोरों का पीछा करते समय अज्ञात चोरों ने युवक को मारी गोली घायल की हालत गम्भीर।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना हरगांव के अन्तर्गत बीती रात ग्राम रीछिन में बकरा चोरो ने ,अपने को घिरते हुआ देख बकरा स्वामी हरीशचद्र के गोली मार कर फरार हो गये।वर्तमान में गम्भीर रुप से घायल हरीशचद्र का इलाज ट्रामा सेन्टर लखनऊ में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रीछिन निवासी हरीशचद्र 30 वर्षी पुत्र कन्हैया पासी के घर से बकरा चोर बकरा चुराकर भाग रहे थे ,जानकारी होने पर हरिश्चन्द्र ने चोरो को पकडने हेतु पीछा किया,गांव के पच्छिम मेवालाल पासी के हाते मे ब्लेड वाले तार लगे होने के कारण चोर उसमे फंस गये, चोर अपने को फंसते व घिरते हुये देख कर चोरों ने पीछा कर रहे 30 वर्षीय हरिश्चन्द्र पुत्र कन्हैया को गोली मार दी।जो उसकी कोंख में लगी और चोर बकरा छोडकर मौके से फरार हो गये।
घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय अपने दलबल के साथ ग्राम रीछिन घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा फौरी कार्यवाही कर घायल को इलाज हेतु हरगांव सी एच सी पर पहुंचा कर भर्ती कराया।
जहां से घायल की स्थिति चिन्ताजनक देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल सीतापुर भेज दिया । जानकारी के अनुसार अब गम्भीर हालत में घायल को जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेज दिया गया। जहां अभी भी उसकी हालत चिन्ता जनक बनी हुई है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा ।
इस वारदात के अलावा बीते दिनों ग्राम जैतापुर मजरा भदेंवा निवासी उर्दू समाचार पत्र के पत्रकार जहीरुद्दीन अंसारी के यहाँ हुई लाखों की चोरी का खुलासा किये जाने की यहां के पत्रकारों सहित प्रबुद्ध जन अपने प्रभारी निरीक्षक से आशा करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें