28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

चोरों की चोरी और पुलिस की सीनाजोरी

चोरों की चोरी और पुलिस की सीनाजोरी

उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस नही लगा पा रही है चोरों पर अंकुश।मामला थाना बकेवर क्षेत्र के गांव व्यासपुरा का है जहाँ देर रात चोरों ने दिया 1 बड़ी चोरी को अंजाम।ग्राम व्यासपुरा निवासी अरविंद दोहरे के यहाँ बीती रात करीब दो बजे चोरो ने घर मे दाखिल होकर दरवाजो की कुंडी काटी ओर फिर कमरे के अंदर से दो बक्शे उठा कर चले गए।
घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर यूके लिप्टस के बाग में चोरो ने चुराए हुए दोनों बकशों का कुंड काटा ओर दो लाख साठ हजार रुपये समेत करीब पौने दो लाख के जेवरात चुराकर फरार हुए एवं बक्शे व आदि सामान वही छोड़ गए।
सुबह जब अरविंद व उनके घर वाले जागे ओर कमरे की कुंडी कटी पाई और फिर अंदर जाकर देखने पर दो बकशों को गायब पाया जिसमे नकदी व जेवरात थे,तब चोरी की घटना जानी ओर आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए।
घरवालो व आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के करीब 1 घंटे बाद पुलिस पहुंची ओर घर का मुआयना कर फॉर्मेलिटी अदा कर वापस लौट आयी।

गाँव वालों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आये दिन गाँव मे बड़ी चोरी की वारदातें हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है ,गाँव असुरक्षित है, पुलिस कोई गश्त नही करती है और पिछली बड़ी चोरी का अभी तक कोई भी खुलासा नही कर पाई है।बीते 15 दिन पहले भी इसी गाँव मे मन्नी पाल के यहाँ 1 बड़ी चोरी की वारदात हुई है और पुलिस अभी तक कोई खुलासा नही कर पाई है।
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए ग्राम निवासियों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और कहा है कि आज इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है और पुलिस पूरी जांच किये बिना ही वापस लौट गई,जिस घटनास्थल पर चोरों ने बकशों के ताले काटे थे पुलिस ने वहाँ जाने से साफ इंकार कर दिया वही इस बात पर आक्रोशित होकर गाँव वालों भारी संख्या में इकठ्ठे हो गए और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।घटना की सूचना सीओ चकरनगर को देने बाद तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे थाना बकेवर प्रभारी आलोक राय।
पहले थाना प्रभारी आलोक राय ने पत्रकार से खबर को दबाने की बात कही, वही जब पत्रकार ने साफ साफ इंकार कर दिया तो अभद्रता करनी शुरू करदी।
थाना प्रभारी आलोक राय ने घटनास्थल की जांच करने के वजाय पत्रकार को धमकाना ही मुनासिफ समझा।
उच्च अधिकारियों तक बकेवर पुलिस की लापरवाही की शिकायत पहुचाने को लेकर आग बबूला हुए आलोक राय।

जब पत्रकार ने थाना प्रभारी से घटना की जानकारी के विषय मे पूछा कि आये दिन हो रही चोरियों के विषय मे पुलिस क्या कार्यवाही कर रही है,आखिर क्यों बकेवर थाना क्षेत्र में चोर सक्रिय हो रहे हैं एवं हर पंद्रहवे दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब हो रही है,पुलिस ने चोरों ओर अंकुश लगाने के लिए क्या रणनीति तैयार की है।
घटना की जानकारी न देने के बजाय पत्रकार को ही धमकाते नज़र आये आलोक राय।पत्रकार से पहले पहचान पत्र मांगा ओर फिर मोबाइल छीन लिया और जब संवाददाता ने थाना प्रभारी से अपना मोबाइल वापस मांगा तो पहले तो आलोक राय ने पत्रकार को गालियों से नवाजा ओर फिर अपने सिपाहियों को निर्देशित किया कि इसे गिरफ्तार कर थाने ले चलो।पत्रकार व आसपास के एकत्रित करीब 100 ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पत्रकार को गिरफ्तार नही होने दिया तब थाना प्रभारी आलोक राय ने चुपचाप अपनी गाड़ी में बैठकर वहाँ से निकलना ही मुनासिफ समझा और गाँव से चले गए।
आलोक राय की ये सब करतूत हुई कैमरे में कैद।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में चोर खुले में घूम रहे हैं और वही पुलिस 1 अमानवीय चेहरा पेश कर योगी सरकार को बदनाम कर रही है।योगी सरकार में पत्रकार असुरक्षित है और पुलिस आये दिन पत्रकारों को धमकाती है ।
क्या अब पुलिस के कार्यों की सच्चाई दिखाने पर पत्रकारों को धमकाएँगे थाना प्रभारी।
संपादक से बात करने व पहचान पत्र को देखने की अनुमति कबसे मिल गयी थाना प्रभारियों को,
ओर फिर पत्रकारों से खुल्लम खुल्ला अभद्रता हो रही है ,मोबाइल छीने जा रहे हैं और उच्च अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
थाना प्रभारी की इस अभद्रता के विषय मे जब पत्रकार ने एसएसपी से बात करनी चाही तो पहले तो एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने फ़ोन नही उठाया और बाद में जब 1 प्रेस वार्ता ने पत्रकार ने इस विषय पर बात करनी चाही तो एसएसपी ने पल्ला झाड़ते हुए बात करने से किया इनकार।थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार से बदसलूकी व अभद्रता पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं एसएसपी श्री अशोक त्रिपाठी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें