सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में बेखौफ चोरो ने उड़ाया नगदी सहित सात लाख का सामान । पिसावां थाना क्षेत्र के कुतुबनगर में बीती रात हुई ताबड़ तोड़ चोरियां बेखौफ चोरो ने उड़ाया नगदी सहित साथ लाख का सामान गुरूवार की रात्रि पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर कुतुबनगर कस्बे के चौराहे पर स्थित कपड़े की दुकान हसीन मिर्जा पुत्र फ़ैयाज़ मिर्ज़ा निवासी कुतुबनगर की दुकान को बनाया निशाना दुकान में रखे 72 हजार की नगदी व कपड़ा उठा ले गए उसी दुकान के दूसरे पोर्सन में मोबीन पुत्र अयूब की रेडीमेड की दुकान को भी चोरो ने निशाना बनाया दुकान में रखी सात हजार रुपया की नगदी व रेडीमेट कपड़ा उठा ले गए इतना ही नही कल्लू बाजपेई निवासी कुतुबनगर के कारखाने को भी निशाना बनाया कारखाने से सरसों व गेंहू उठा ले गए जब सुबह दुकान दार व कारखाना मालिक ने अपनी अपनी दुकानें खोली तो देखा कि सारा सामान छत बिछत पड़ा है ये सब देख दुकान मालिको के होश उड़ गए दुकान मालिक व कारखाना मालिक ने पुलिस को सूचना दी ये है पिसावां पुलिस चौकी कुतुबनगर पुलिस सोती रही चोरिया होती रही रात में गस्त की डियूटी किसकी थी ये बताने से कतरा रहे जिमेदार अधिकारी एक ही रात में पुलिस चौकी के चंद कदमो की दूरी पर तीन तीन चोरियो से थर्राया कुतुबनगर पीड़ितों द्वारा चोरी में नगदी समेत समान का उल्लेख करते हुए थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया तहरीर मिली है तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है।