28 C
Lucknow
Wednesday, November 6, 2024

चौकी के चंद कदम की दूरी पर चारों ने जमकर मचाया तांडव सोती रही पुलिस

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:- जहाँ एक तरफ जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ एस. चनप्पा जनपद को अपराध मुक्त बनाने में जुटे है तो वही कुछ पुलिस वालों की सुस्ती से क्षेत्र में अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में जुटे है।

एक ऐसा ही मामला थाना निघासन के अंतर्गत आने वाली चौकी ढखेरवा का सामने आया है जहाँ चौकी से मात्र चंद कदम दूर स्थित दो मोबाइलों की दुकानों पे स्टर तोड़ कर लाखों रुपयों की चोरी को अंजाम दिया।

मात्र चंद कदम की दूरी पर स्थित ढखेरवा चौकी के इंचार्ज साहब व चौकी का स्टाप उस वक्त कहाँ था जब चोर दुकानों के स्टर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे शायद खर्राटों में मस्त थी ढखेरवा चौकी की पुलिस।

चौकी के मात्र चंद कदम की दूरी पर लाखों रुपयों की चोरी की घटना होने पर ढखेरवा चौकी की पुलिस पर उंगली उठाना तय।

बताते चलें कि थाना निघासन क्षेत्र ढखेरवा चौराहे पर अमित वर्मा पुत्र प्रेम शंकर निवासी जटपुरवा धौरहरा खीरी का निवासी है जिसकी दुकान अमित मोबाइल शॉप के नाम से ढखेरवा चौराहे गजियापुर रोड पर स्थित है।

बीती रात चोरों ने दुकान में रक्खे लगभग 50 से 60 स्क्रीन टच मोबाइल कंपनी के व लगभग 60 हजार रुपये नगद गुल्लक तोड़ कर एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

इसी श्रृंखला में ढखेरवा में ही स्थित करन वर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा निवासी ग्राम पकरियापुरवा धौरारा की करन मोबाइल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक की भी दुकान में घुसकर मोबाइल व अन्य उपकरण के साथ लगभग 1 लाख रुपयों पे हाथ साफ किया।

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया व दोनो पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें