सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार निरन्तर रूप से आज महोली विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड पिसावां के अंतर्गत विकास-विजन एवं सामाजिक न्याय यात्रा के तहत ग्राम सभा रौना के मजरा ढखिया खुर्द में जनसंपर्क एवं चौपाल लगाकर लोगो को समाजवादी पार्टी की नीतियों-सिद्धांतो तथा किये गए विकास कार्यो से अवगत कराया गया इस मौके पर शालू गुप्ता,स्वामी दयाल गौतम,अनिल कुमार गौतम,रमेश कुमार गौतम,मातादीन गौतम,बालकराम,भागीराम गौतम,रामनाथ गौतम,माखनलाल,राममूर्ति,जीवनलाल गौतम, निर्मल,अमित,राम आसरे गौतम, मिश्री लाल,शिवराम गौतम, अजय कुमार गौतम,प्रेम सागर गौतम, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।