छठवें जनरल इस्लामी मुकाबला 2018 के लिए आवेदन हुये आमंत्रित,आखरी तारीख 30 अक्टूबर………
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- मदरसा सुल्तानुल उलूम सोसायटी के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज अहमद मदनी ने बताया कि इस्लामी मालूमात को मान्टेसरी ,स्कूलो, और कालेजो के छात्रों व छात्राओं और आम लोगो तक पहुंचाने के मक़सद से मदरसा सुल्तानुल उलूम सोसायटी के तत्वाधान में “छठवॉ जनरल इस्लामी इनामी मुक़ाबला 2018″ सम्पन्न होने जा रहा है इस मुक़ाबला में सभी धर्म व वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं उम्र की कोई पाबन्दी नहीं है लिखित इम्तिहान होगा जिस में पचास आक़ा के जवाब लिखने होंगे जो कि (500 सवाल व जवाब का मजमूआ इस्लामी जनरल नालेज ” किताब से दिया जाएगा और कामयाब होने वाले (313) लोगों को नगद इनाम के एलावा सर्टिफ़िकेट भी दिया जाएगा पहला इनाम (5000) रुपये,दूसरा इनाम (3000) रुपये, तीसरा इनाम (1000)रुपये, दस लोगों को (500-500) रुपये ,सौ लोगों को (100-100)रुपये और दो सौ लोगों को (50-50)रुपये नगद इनाम दिया जाएगा मौलाना मदनी ने बताया कि रजिस्ट्रेशनफ़ार्म व किताब मदरसा आमिना लिल्बनात मिशन हास्पिटल के पीछे निकट शबीना मस्जिद मोहल्ला सालागंज बहराइच, व ज़फ़र बुक डिपो काजीपुरा निकट जामा मस्जिद बहराइच से प्राप्त किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अकटूबर 2018 है और इसी साल नवमबर में इम्तिहान होगा इम्तिहान की तारीख़ का एलान बाद में किया जाएगा मौलाना मदनी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फ़ार्म सिर्फ़ मदरसा आमिना लिल्बनात मोहल्ला सालार गंज बहराइच में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जमा किया जा सकता है जुमा को फ़ार्म जमा नहीं होगा मौलाना मदनी ने बताया कि इनाम कुरआ अंदाजी से दिया जाएगा।