नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2017 में छठे चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. इसके लिए छठे चरण में 7 जिलों 49 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
7 जिलों में हो रहा है चुनाव:
आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. बलिया की 7 विधानसभा सीटों मतदान हो रहा है. देवरिया जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. महराजगंज की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जबकि मऊ की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
EVM ने किया परेशान:
नारद राय ने बलिया सदर के रामपुर महावल बूथ पर किया मतदान! लोकतंत्र के महापर्व में यूपी विधानसभा चुनाव में इंडो-नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी को किया गया सील। कोतवाली क्षेत्र के संस्कृत पाठशाला मतदान बूथ पर EVM में तकनिकी खराबी की वजह से 45 मिनट लेट शुरू हुआ मतदान । खजनी विधान सभा के बूथ न. 58 भरोहिया प्राथमिक विद्यालय का ईवीएम सारे वोट बता रहा है इनवैलिड। सहजनवा के बूथ संख्या 144 का का EVM ख़राब, नहीं हो पा रही वोटिंग बूथ संख्या 345 और 322 पर मतदान रुका,ईवीएम मशीन बदलने का काम जारी।
सेन्टरडूस इंटर कॉलेज की भाग संख्या 330 पर EVM ख़राब, नहीं हो पा रहा मतदान। मतदान शुरू होने से पूर्व ही EVM हुआ खराब , कसया विधानसभा के बूथ संख्या 211 का EVM हुआ खराब ! बूथ संख्या 324 सहजनवा के पाली ब्लाक के रिथुआखोर में EVM मशीन हुई ख़राब, अभी तक नही पहुँची दूसरी मशीन। बलिया में बैरिया के बूथ संख्या 52 पर EVM हुआ ख़राब! गोरखपुर में 324 सहजनवा के बूथ संख्या 137 केशोपुर में वोट देने के बाद दिया जा रहा है प्रमाण पत्र! चिल्लूपार विधानसभा के बसपा के प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी ने डाला अपना वोट!