शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- काशीराम कालोनी मे रहने वाली इंटर की छात्रा अज्ञात कारणों के चलते छत से गिर गई। गंभीर हालत मे उसे जिलाअस्पताल लाया गया जंहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से जुडी तमाम चर्चाए क्षेत्र मे लोगों के बीच हो रही है।
जानकारी के अनुसार महिमा श्रीवास्तव उर्फ कविता (18) पुत्री राजेद्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी काशीराम कालोनी गढ़ी रोड़ ब्लाक 14/215 शनिवार की रात अपने चार मंजिला ब्लाक की छत पर मोबाइल से किसी से बात कर रही थी। जिसके बाद करीब रात 12 बजे के आस-पास वह छत से गिर गई। आवाज सुनकर आस पास रहने वाले लोग बाहर आए, तो महिला को खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी दौरान इलाज मौत हो गई। प्रत्यदर्शी बताते हैं कि महिमा जब छत से गिरी तो पहले बीच में एक तार में फंसी, वह तार टूट गया और वह सड़क पर आ गिरी। इस मौत के बाद जहां परिवार सदमें में है, तो वहीं लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिवार की मानें तो छत पर लगी काई के कारण महिमा का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई, तो वहीं दूसरी ओर यह भी बात सामने आ रही हैं कि महिमा फोन पर बात कर रही थी, उसी दौरान फोन पर दूसरी ओर से बात कर रहे शख्स से उसकी कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने मोबाइल फोन हाथ में पकड़े-पकड़े ही चार मंजिला इमारत से छलांग लगा दी।
कॉल रिकार्ड से हो सकता है मौत का खुलासा।
छात्रा की मौत के मामले में जहां तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र में हो रही हैं। वहीं इस मौत का खुलासा होना भी बेहद जरूरी है। इंटर की छात्रा की मौत के बाद परिवार को यह तक नहीं पता है कि उनकी बेटी छत से गिरी है या कूदी ऐसे में अगर पुलिस को मौत का खुलासा करना है, तो छात्रा का वह मोबाइल जिसे लेकर वह कूदी थी, उसकी कॉल रिकार्ड निकाली जाए, तो शायद छात्रा की मौत की सही वजह सामने आ चुके।