28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

छह निर्दलीय सभासद सपा में शामिल

फतेहपुर। नगर पालिका सदर के नवनिर्वाचित छह निर्दलीय सभासद सपा में शामिल हो गए। इस तरह 34 सदस्यीय बोर्ड में सत्तापक्ष के सभासदों की संख्या 17 हो गई है। सपा में शामिल सभासदों को गुरुवार को जिला कार्यालय में सपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वार्ड नंबर एक अजगवां सभासद सविता देवी, वार्ड 10 अरबपुर के मोसीन खान, वार्ड 13 रेडइया के नफीस अहमद, वार्ड 21 शादीपुर की नेहा देवी, वार्ड 28 महजरी के वकील अहमद, वार्ड 31 चंदियाना के सभासद गोपाल रस्तोगी ने गुरुवार को सपा की सदस्यता ग्रहण की है।
उन्होंने बताया कि इन सभासदों ने नवनिर्वाचित चेयरमैन नजाकत खातून की प्रति आस्था जताई है। इस मौके पर पूर्व विधायक मदनगोपाल वर्मा, मो. सफीर, सभासद हाजी रजा, रफी अहमद, दलजीत निषाद, वीरेंद्र यादव, वली उल्ला, केतकी सिंह यादव, वंदना राकेश शुक्ला, नागेंद्र यादव, शिवसिंह, रीता प्रजापति, भोले नवाब, मो. अयाज, हुमायूं, अरुण यादव, कंचन बाजपेयी, रामू कुमार, नफीस उद्दीन, शकील गोल्ड़ी, नूरुलहुदा आदि मौजूद रहे।

छह निर्दलीय सभासद सपा में शामिल

सत्ता पक्ष के सभासदों की संख्या 17 हुई

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें