28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

छह मिनट में ऐसे ले ली वाशिंग मशीन ने जुड़वां बच्चों की जान!

नई दिल्ली ,एजेंसी । कपड़ा धोने का पाउडर लेने मां बाहर गई और अंदर आकर वह उस समय बेहोश हो गई जब उसे अपने जुड़वां बच्चों के पैर उसी वाशिंग मशीन में तैरते दिखे।रोहिणी अवंतिका सेक्टर एक में शनिवार दोपहर तीन साल के जुड़वां बच्चों की वॉशिंग मशीन में डूबकर मौत हो गई।

घटना के समय बच्चों की मां मशीन में पानी डालकर वॉशिंग पाउडर लाने के लिए घर से बाहर गई थी। परिवार वालों ने किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार रवींद्र सपरिवार रोहिणी अवंतिका सेक्टर एक के बी ब्लॉक में रहते हैं। वह कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर हैं। परिवार में उनकी पत्नी राखी, दस साल का बड़ा बेटा आदि के साथ ही तीन साल के जुड़वां बेटे नक्श और नीशू थे। शनिवार को रवींद्र अपने कार्यालय चले गए जबकि आदि स्कूल चला गया।

जब बच्चों को तलाशती हुई मां बाथरूम में पहुंची

दोपहर में राखी वॉशिंग मशीन में पानी भरने के बाद वॉशिंग पाउडर लाने के लिए बाहर चली गई। जब वह वापस आई तो दोनों जुड़वां बच्चे गायब थे। उन्हें लगा कि दोनों घर से बाहर निकल गए हैं। राखी दोनों बच्चों को तलाशने के लिए बाहर निकल गई और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।

कुछ ही देर में वहां सैकड़ों लोग जुट गए। राखी ने पति को भी बच्चों की गुमशुदगी की सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद रवींद्र तुरंत कार्यालय से अपने घर पहुंचा। इस बीच किसी ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी।

रवींद्र घर में बच्चों को तलाशते हुए बाथरूम में पहुंचे जहां वॉशिंग मशीन में उन्हें दोनों बेटों के पैर नजर आए। पास जाकर देखा तो दोनों बच्चे सिर के बल वॉशिंग मशीन में डूबे हुए थे। मशीन में 10 से 15 लीटर पानी था। रवींद्र के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और बच्चों को वॉशिंग मशीन से निकालकर जयपुर गोल्डन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

छह मिनट में छीन गईं परिवार की खुशियां

मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान वॉशिंग मशीन के पास बच्चों की कुर्सी और कपड़े के ढेर मिले। आशंका है कि इसी पर चढ़कर बच्चे वॉशिंग मशीन को देखने की कोशिश कर रहे होंगे और इसी दौरान वे डूब गए। परिजनों ने भी कोई संदेह नहीं जताया है।

पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है। महज छह मिनट में ही रवींद्र के परिवार की खुशियां छीन गईं। राखी ने पुलिस को बताया कि दोनों बच्चों को नहाने के बाद वह वॉशिंग मशीन में पानी डालकर वॉशिंग पाउडर लाने के लिए दोपहर 12:39 बजे घर से बाहर से गई।

लेकिन जब 12:45 में वह वापस आई तो दोनों गायब थे। उसे आशंका हुई कि बच्चे उनके पीछे ही घर से निकल गए हैं। इसलिए वह बाहर निकलकर उन्हें खोजने लगी। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों बच्चे कमरे से निकलने के बाद बाथरूम में घुस गए और वाशिंग मशीन में गिर गए। दुपहर 1:10 बजे पड़ोसी ने बच्चे के गुम होने की सूचना पुलिस को दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें