बहराइच : शुक्रवार को राजकीय पालीटेक्निक के छात्रों ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गंगाराम गुप्ता को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012-13 में राजकीय पालीटेक्निक में अध्ययनरत सामान्य व पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का पैसा अभी तक उनके खातों में नहीं पहुंचा है। छात्रवृत्ति व प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन पत्र पहले ही जमा कराए जा चुके हैं। छात्रों ने कई बार इन मांगों को लेकर प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा-लगाकर छात्र परेशान थे। शुक्रवार को पालीटेक्निक के सामान्य व पिछड़े वर्ग के छात्र लामबंद हुए और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने कहा कि उनकी प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति जल्द से जल्द खाते में स्थानांतरित किया जाए अथवा उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्रों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गंगाराम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में अंकुर यादव, देवेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता, योगेश कुमार, चंद्रिका प्रसाद, जमील शेख, दीपक कुमार, केसरी, चमन कुमार श्रीवास्तव, अमित यादव, अखिलेश्वर सिंह, अनुराग चौरसिया, संजय कुमार, विशाल पांडेय, चंदन सिंह, रजनीश, जयकुमार मिश्रा, दिलीप चौरसिया, विकास सिंह, अजय गुप्ता, जेम्स प्रजापति, मुहम्मद हसनैन आजम, सत्यम कुमार सहित अन्य छात्र शामिल रहे। प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी संजीव बघेल ने बताया कि सामान्य वर्ग के छात्रों के छात्रवृत्ति व प्रतिपूर्ति शुल्क बैंकों में भेज दी गयी है। जल्द ही छात्रों के खातों में यह स्थानांतरित हो जाएगी।