जबलपुर। बदहाल टॉयलेट, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं बेहतर किए जाने की मांग लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। ये निर्णय भी लिया कि गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण भी आंदोलन स्थल पर ही किया जाएगा। छात्राओं ने आंदोलन स्थल पर तिरंगा फहराने की पूरी तैयारी कर ली है। आंदोलन स्थल पर ही रंगोली बनाई गई और गुब्बारों से स्थल को सजाया गया है।
मांगों को लेकर छात्रा सुषमा सरोज, आरती नागले, अंजलि राऊत, आदित्य राजपूत, रेशम ठाकुर ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।