नई दिल्ली, एजेंसी । कुन्हाडी थाना इलाके में दो दिन पहले कोचिंग छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में आज मृतक छात्रा मनीषा के परिजन कोटा पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने मृतका छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
वहीं परिजनों का कहना है कि छात्रा के ऊपर परिवार की तरफ से कोई दवाब नहीं था। छात्रा खुद भी कोटा आकर मेडिकल की तैयारी करना चाहती थी। ऐसे में उसने ऐसा कदम क्याें उठाया, इस बात की जानकारी परिजनों को भी नहीं है। वहीं पुलिस को छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।गौरलतब है कि दो दिन पहले बिहार निवासी छात्रा मनीषा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक छात्रा एलेन कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही थी। वहीं परिजनों ने मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार कोटा में ही किया है।