28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

छात्रा से छेड़खानी का मामला : प्रोफेसर को बर्खास्त करो नहीं तो भूख हड़ता

students demand to suspend professor

नई दिल्ली, एजेंसी। हिंदू काले में छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना से एबीवीपी में आक्रोश है। शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ता ने कालेज में प्रदर्शन किया और आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कार्यवाहक प्राचार्य संजय शर्मा को ज्ञापन दिया है।

छात्रों ने चेतवानी दी है कि आरोपी को सोमवार तक बर्खास्त नहीं किया गया तो छात्र भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। शनिवार को छात्र हिंदू कालेज के गेट पर एकत्र हुए। यहां से छात्र नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने तीन मांगाें को लेकर अपना ज्ञापन कार्यवाहक प्राचार्य संजय शर्मा को दिया।

ज्ञापन में मांग की है कि आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा छात्रों ने अपने ज्ञापन में बताया कि पहले भी प्रोफेसर और उसका साथी छेड़खानी की घटनाएं कर चुके हैं। लेकिन कालेज प्रशासन ने चेतावनी देकर छोड़ दिया था।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री अनिल चड्डा ने बताया कि अगर सोमवार तक आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त नहीं किया गया तो छात्र भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में सचिन चौधरी, कुशल शर्मा, सरनाम सिंह, आशुतोष शर्मा, राजीव कुमार, नितिन चौधरी, प्रशांत सिंह रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें