28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

छात्रों ने निकाली कौशल विकास जागरूकता रैली

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- कौशल विकास मिशन के स्थापना समारोह की तैयारियों को लेकर जिले भर में कई जगह जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

तहसील निघासन के छात्रों ने कौशल विकास जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। सीओ सविरत्न गौतम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने कौशल विकास को लेकर नारे भी लगाए। लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कौशल विकास सरकार का एक उपक्रम है। इसके माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान अनुज गुप्ता सुखविंदर सिंह बाबू, दामोदर प्रसाद वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

पलियाकलां:- विधायक प्रतिनिधि वासुदेव आनंद ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। कोर्स के बारे में जानकारी की। जरूरत पडने पर छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए अपने स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। केंद्र इंचार्ज दिलीप राना ने बताया कि इस समय यहां छह बैचों का संचालन किया जा रहा है। 16 दिसंबर से कोई भी केंद्र पहुंचकर विभिन्न कोर्स में दाखिला ले सकता है।

गोला गोकर्णनाथ:-जागरूकता रैली शहनाई गेस्ट हाउस से शुरू हुई और रामजानकी जानकी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित कौशल विकास मिशन शाखा में संपन्न हुई। रैली को एसडीएम योगानंद पांडे और भाजपा नेता धर्मेंद्र गिरि मोंटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थापना समारोह में 15 से 21 दिसंबर के बीच मनाए जा रहे सप्ताह भर के कार्यक्रमों में पहले दिन जागरूकता रैली निकाली गई। शाखा प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में चार विद्यालयों में कैंप लगाकर रोजगार और उससे संबंधित कई जानकारियां दी जाएंगी। बताया कि 16 को गुरू नानक कन्या इंटर कॉलेज, 18 को लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, 19 को राम जानकी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व 20 दिसंबर को गोला पब्लिक इंटर कॉलेज में कैंप लगाकर कौशल विकास के बारे में बताया जाएगा। इस मौके पर सेंटर प्रभारी अतुल सिंह, आकांक्षा मिश्रा, आसरा खान, दिव्यानी, श्रद्धा वर्मा, विवेक वर्मा, आशीष कुमार, अमित कुमार आदि तख्तियों पर लिखे स्लोगनों का नारा कौशल का उपहार-रोजगार विस्तार, पग-पग कुशलता-पग-पग सफलता, अपना कौशल- अपना उद्यम, अपनी क्षमता अपना ही श्रम लगा रही थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें