28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

छात्रों ने बनाई बिजली पैदा करने वाली ये ख़ास मशीन

 

फरीदाबाद। मॉडल बीपी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्रों ने सड़क के स्पीड ब्रेकर से बिजली उत्पन्न करने का मॉडल तैयार किया है। छात्रों के आविष्कार से आश्चर्यचकित विधायक नगेंद्र भड़ाना ने इस तकनीकी को विकसित कर उपयोग में लाने के लिए सरकार को प्रस्ताव देने की बात कही। स्कूल में छात्रों ने रोबोटिक्स, कृषियंत्र, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सोलर एनर्जी हाउस, कूड़ा निस्तारण, साइकिल मोबाइल चार्जर और गणितीय सूत्रों को आसानी से समझने के मॉडल बनाए थे।

कक्षा नौ-दस के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई तो अन्य विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा छह और सात की छात्राओं ने बता मेरे यार सुदामा रे भई घणे दिनां में आया प्रस्तुत किया तो श्रोता झूम उठे।

रगड़कर घूमेंगे वाहनों के टायर


​कक्षा दस के कुणाल, आकाश और निकिताश ने स्पीड ब्रेकर से बिजली उत्पन्न करने का मॉडल बनाया है। छात्रों के मुताबिक सड़क पर स्पीड ब्रेकर की जगह रोलर लगाए जाएंगे जो वाहनों के टायर से रगड़कर घूमेंगे। घूमने पर इन रोलर में लगे डायनमो बिजली पैदा करेंगे जो बैट्री में स्टोर होगी।

इस बिजली से आसपास की स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक लाइटों को रोशन किया जा सकेगा। छात्र निकिताश ने बताया कि यह मॉडल तैयार करने में उन्हें करीब छह महीने का समय लगा। इसका सूक्ष्म मॉडल अपने घर में बनाया। फिर इसका परीक्षण किया। परीक्षण सफल होने पर इसे प्रदर्शित किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें