28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

छात्रो ने न्याय पाने के लिये किया रोड जाम हालात नाज़ुक , मौके पर प्रशासन मौजूद

बहराइच,शहबाज़ अहमद-NOI:  छात्राओं के द्वारा प्राचार्य पर कमरे में अकेले बुलाकर अश्लीलता और अभद्रता करने का आरोप लगाये गये लेकिन आरोपी पर कोई कार्यवाई नहीं किये जाने पर व उल्टे पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्राओं को ही धमकी दिये जाने पर छात्र व छात्रओं के द्वारा आंदोलनात्मक रूख अख्तियार किया गया जिसको लेकर सड़क जाम कर प्रिन्सिपल को तत्काल गिरफ्तार करने की माँग कर रहें है। पॉलीटेक्निक कालेज में अध्ययनरत मकेनिकल इंजीनियरिंग आटो मोबाइल की छात्राओं ने प्राचार्य पर कमरे में अकेले बुलाकर अश्लीलता और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर प्रयोगात्मक परीक्षा का नंबर काटने की धमकी देने की बात कही है। छात्राओं के आंदोलन पर पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई छात्र व छात्रायें घायल हो कर भी प्रदर्शन कर रहीं हैं और प्रिन्सिपल की गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया है। आसाम चौराहे पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बाबत डीएम बहराइच पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें