लखनऊ,विमल किशोर-न्यूज़ वन इंडिया । लखनऊ छावनी परिषद ने आज मंगल पांंडेय व नहेरू रोड पर छावनी में RO पानी ATM मशीन का उद्धघाटन किया। छावनी में RO पानी ATM मशीन का शुभारंभ कर आम जनता को एक सौगात दी। जंहा छावनी के आम लोगों को RO का पानी खरीद कर पीना पड़ता था वहीं अब आम गोलों को मात्र एक रूपये में एक लीटर पानी छावनी में RO पानी ATM से मिलेगा। छावनी परिषद के सीओ सत्य नारायण ने आगे भी इस तरह की कई मशीनों का वादा भी किया है। स्वच्छ भारत- स्वच्छ जल को बढ़ावा देते हुए यह एक अनोखी पहल है जिससे सभी को राहत मिली। क्षेत्र के सभी लोगों ने छावनी परिषद के सीओ व अन्य अधिकारियों का धन्यवाद दिया।
इस काम से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है।RO पानी ATM मशीन का उद्धघाटन छावनी परिषद अध्यक्ष विनोद शर्मा ने किया। छावनी परिषद CO सत्य नारायन ,उपाध्यक्ष अंजुम आरा और छावनी परिषद के सदस्य प्रमोद शर्मा, संजय दयाल,जगदीश काले, रीना सिंगनिया, रूपा देवी, स्वाती यादव,और वार्ड न.5 के छावनी परिषद सदस्य अमित शुक्ल भी मौजूद रहे। इस छावनी में RO पानी ATM का शुभ आराम के मौके पे छावनी परिषद युनिय नेता जैनेंन्दर तिवारी एवं युनियन सदस्य और छावनी परिषद के अधिकारी गण व कर्मचारी भी मौजूद रहे।