मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) ।
गोरखपुर। प्रदेश में शिक्षामित्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी के शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गोरखनाथ मंदिर यानी सीएम आवास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर दरोगा समेत पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है।
बता दें, कि इस आन्दोलन को देखते हुए शहर में पिछले दो दिनों से धारा 144 लागू है। लिहाजा कोई भी मंदिर के आसपास 3 से 4 की संख्या में खड़ा नहीं हो सकता है। साथ ही गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट से लेकर अंदर तक पूरे मंदिर परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बन हुई हुई है, साथ ही समय समय पर अधिकारी सीएम आवास के सुरक्षा का जायजा लेने के लिए गस्त करते नजर आ रहे हैं।
शिक्षा मित्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सीएम के क्षेत्र की पुलिस अलर्ट हो गई है। सीएम आवास पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। शिक्षा मित्रों के सड़कों पर हो रहे आन्दोलन को लेकर गोरखपुर पुलिस कोई भी कोतहाई बरतने के मुड में नजर नहीं आ रही है। चूंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर से है, लिहाजा यहा किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाये, इसको लेकर सुरक्षा के पुक्ता इंतजाम किये गए हैं।