28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

छा गई रजनीकांत और सर रवींद्र जडेजा की यह मजेदार तस्वीर

22_04_2013-22jadejal

नई दिल्ली। टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ट्विटर पर साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के इतने मजे लिए कि अब प्रशंसक भी इसमें शामिल हो गए हैं। प्रशंसकों को धौनी का यह मजाक काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि धौनी अपने इस दोस्त को सर रवींद्र जडेजा कहकर बुलाते हैं।

 

धौनी के बाद अब प्रशंसक अपने-अपने अंदाज में इस मजेदार वाकया का हिस्सा बन रहे हैं। इसी मद्देनजर एक प्रशंसक ने जडेजा और रजनीकांत को लेकर कुछ ऐसी कल्पना (तस्वीर में) की। इन दिनों की यह तस्वीर फेसबुक पर काफी छाई हुई है। इस तस्वीर में रजनीकांत को सर रवींद्र जडेजा की पुस्तक पढ़ते दिखाया गया है।

 

इससे पहले एक और तस्वीर ने फेसबुक पर धमाल मचाया था, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा रवींद्र जडेजा की तस्वीर के नीचे हाथ जोड़कर झुके हुए हैं। धौनी के इस मजाक से रवींद्र जडेजा को भी कोई परेशानी नहीं है। जब उनसे इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जबतक टीम को इससे खुशी मिलती है तबतक उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। वे भी इस मजाक का पूरा आनंद उठा रहे हैं।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें