सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव हरगाँव थाने के अन्तर्गत एक गांव में एक व्यक्ति ने एक विवाहिता से सरेआम छेड़खानी की, महिला की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे महिला के घरवालों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम भटपुरवा में कय्यूम की पत्नी नईमुननिशां ने गांव के ही निवासी सलीम पुत्र इसरार पर थाना हरगाँव में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि दिनांक 14अक्टूबर 2018 की रात में मेरे घर आये और मेरे पति कय्यूम को आवाज दी मेरे यह कहने पर की वह रिक्शा चलाने लखीमपुर गये है इतना कहते ही सलीम ने मेरा हाथ पकड़कर खींच लिया जिस पर मेरे द्वारा शोर मचाने पर घर परिवार के लोग दौडकर आये, जिन्हें देख सलीम भागने लगा परिवार वालों ने दौड़ा कर उसे पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी ।
महिला नईमुननिशां ने थाने पर पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। महिला की गुहार पर थाना प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्याय करने का भरोसा दिलाया है ।