सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना जनकपुरी के अन्तर्गत तीन बहनों ने शोहदों से परेशान होकर अपनी पढ़ाई और कोचिंग छोडने की अपनी समस्या की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी थी। इसके बाद मामला दर्ज हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिह ने बुधवार को बताया कि तीन बहनें अपने बीमार पिता और मां के साथ रहती है। तीनों में दो बहनें अलग अलग कक्षाओं में पढ़ती है और एक बहन नौकरी के लिए कोचिंग कर रही है।
सिंह ने बताया कि इन तीनों बहनों ने मोहल्ले के शोहदो से परेशान होकर इसकी जानकारी थाना जनकपुरी पुलिस को दी थी लेकिन जब थाने ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की तो इन तीनों बहनों ने अपनी पढ़ाई व कोचिंग छोडकर इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मानवाधिकार आयोग को दी थी। उन्होंने बताया कि तीनों बहनो ने ट्विटर पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करके प्रधानमंत्री को अपनी पीड़ा से अवगत कराया था।