मेरठ : सर छोटूराम इंस्टीट्यूट सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो बीटेक छात्रों पर हथियारों से लैस एक दर्जन युवकों ने हमला बोल दिया। करीब दस राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में एक गोली छात्र की कनपटी को छूते हुए निकल गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाना पड़ा। हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। संस्थान के एक छात्र व दो बाहरी युवकों के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर दी गई है। कॉलेज परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई है।
शंकर शर्मा व विनीत चपराना सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी में बीटेक(आइटी) के छात्र हैं। शंकर का आरोप है कि सोमवार दोपहर दो बजे बीटेक छात्र किशनपाल दो बाहरी युवक अंकुर चौधरी व राहुल तन्ना के साथ कैंटीन में बैठे थे। तभी तीनों ने छात्राओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर शंकर व विनीत ने विरोध किया। किशनपाल व उसके दोनों दोस्त धमकी देते हुए वहां से चले गए। दस मिनट बाद तीनों 8-10 युवकों के साथ कैंटीन में आ धमके और दोनों को पीटना शुरू कर दिया। कुछ छात्रों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो पिस्टल से फायरिंग कर उन्हें चुप करा दिया गया। करीब दस राउंड फायरिंग की गई। एक गोली शंकर की कनपटी को छूती हुई निकल गई। सूचना पर पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। काफी संख्या में छात्र जमा हो गए और हंगामा होने लगा। किसी तरह पुलिस ने छात्रों को समझाया। घायल दोनों छात्रों का मेडिकल कराया गया। शंकर शर्मा की ओर से किशनपाल, अंकुर चौधरी व राहुल तन्ना के खिलाफ मेडिकल थाने में मारपीट व जानलेवा हमले की तहरीर दी गई है।
संजय गुर्जर मर्डर