सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश सीतापुरथाना थान गांव इलाके में रविवार कोछेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया।अभुक्त को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर किया पुलिस के हवाले। थान गांव एसओ घटना पर पर्दा डालने की कर रहे कोशिश।स्थानीय थाना कस्बा निवासी गुरदयाल की13वर्षीय पुत्री अंजली रोज की भांति गांव के पूर्व रविवार को सुबह करीब8बजे नित्य किरिया के लिये गई थी।गांव का ही निवासी पहले से घात लगाए बैठे अलीम27पुत्र सुलेमान ने अंजली को पकड़कर घसीटने लगा।अंजली की चीख पुकार सुनकर।पास पड़ोस जे ग्रामीण दौड़े।तव जाकर अंजली की आबरू बची।अंजली आप बीती सारी दस्ता अपने परिजनों को बताई।घटना की तहरीर लड़की के पिताने थान गांव थाने में देदी है।ग्रामीणों द्वारा पकड़कर अभियुक्त को पुलिस हवाले करने सम्बंध में जानकारी के लिये।
जब एसओ जयंती प्रसाद गंगवार से बात की गई तो एस ओ ने बताया की एफ आई आर लिखी जा चुकी है और उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया है