लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।आजकल लोगों को टेलीविजन के माध्यम से जागरूक करना सबसे सरल है और टेलीविजन में फिल्मों के माध्यम से लोग जागरूक भी करते है क्योंकि आजकल लोगों का मन टेलीविजन में अधिक लगता है और लगभग हर घर मे टेलीविजन की सुविधा भी है।
हम देखते है कि आजकल लोग नयी नयी फिल्मों को देखकर अपने आपको उसी माहौल में ढालने का प्रयास करते है शायद यही कारण है कि जब कोई अपनी अच्छाइयों को दुनियां के सामने रखता है तो सबसे सरल तरीका टेलीविजन का इस्तेमाल करता है ठीक ऐसे ही एक प्रेरणादायक फ़िल्म की शूटिंग जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में जल्द की जाएगी।
बताते चलें कि जनपद लखीमपुर के गोला में मातृछाया फिलम्स व मेक इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले जल्द ही क्षेत्रिय भाषा में शूट होनी वाली फिल्म गोला-139 की शुरूआत होने को लेकर फिल्म निर्माता व निर्देशक ज्ञानेश शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि यह फिल्म भारत सरकार के घर-घर शौचालय व स्वच्छता अभियान के साथ-साथ क्षेत्र में फैले अराजक गतिविधियों व गूढ़ मुद्दो को उजागर करेगी,फिल्म में लखनऊ रंगमंच व मुंबई के कलाकारों के साथ क्षेत्रिय कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका दिया गया हैंl
इस फिल्म का शुभ मुर्हत गोला शहर में जल्द ही सम्पन्न होगा!