◾निरीक्षक नानपारा द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 22/06/2021 को रात्रि 01:00 बजे से 01:30 बजे के मध्य ग्राम पतरहिया थाना कोतवाली नानपारा, की नाबालिग बच्ची पुत्री राम सहारे लोध उम्र डेढ़ वर्ष को सोते समय परशुराम पुत्र मंगरे उम्र 30 वर्ष ने प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर दुराचार किया ।
◾पीड़िता के पिता राम सहारे पुत्र देवाराम की तहरीर पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं मे व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध NSA की कार्यवाही भी की जा रही है।
◾ पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर उपचार मेडिकल कॉलेज बहराइच में कराया जा रहा था। उपचार के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई !
◾ अपराधी अभियुक्त परशुराम द्वारा पुलिस बल को चकमा देकर जंगल की ओर भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने अभियुक्त को आत्मसमर्पण हेतु कहां , परन्तुउसके न रुकने पर पहले हवाई फायरिंग की गई, फिर भी नहीं रुकने पर पुलिस को मजबूर होकर अभियुक्त के पैर में गोली मारकर पुनः हिरासत पुलिस में लेना पड़ा । ◾अभियुक्त का डॉक्टरी परीक्षण कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।