सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरों तक झोला छाप/मेडिकल स्टोरों पर विना पर्चे के वेचकर किया जा रहा नशीली दवाओं का व्यापार।लालपीली गोली देकर मझोले डॉक्टर हो रहे मालामाल। रेउसा इलाके में झोला छाप डाक्टरो,मेडिकल स्टोरो की बाढ़ सी आ गई।जगह जगह नर्सिंग होम,जच्चा बच्चा केंद्र खुले हुए है।रेउसा,मारूबेहड़,खुरवालिया,सेवता,जमौली,भिठौली,थानगांव,जँहागिरबाद,कोदवरा,गुरगुज पुर,कुशमौहरा,साल पूर,किशोर गंज,मूर्तपुर, राजा पुर कला,लालपुर,रामीपुर गोड़वा,खानी हुसैन पुर,आदि जगहों पर झोला छाप डाक्टरो,विना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित किये जा रहे।मेडिकल स्टोरों पर तो नारकोटिक्स(नशीली दवाओं का)अबैध कारोबार भी किया जा रहा है।जो कि नव युवक पीढ़ी का जीवन गर्द में जा रहा।विना डिग्री होल्डर डॉक्टर हर मर्ज का इलाज कर लाल पीली गोली देकर गरीब लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा ऐंठ कर मालामाल होते जा रहे है।मरीज वेचारा फ़टी तंगी हाल होकर आखिरी में मौत के गाल में जाकर समाने को मजबूर होता जा रहा।सूत्रों की माने तो डॉक्टर/मेडिकलो पर अक्सर नींद,एविल वायल विना पर्चे के वेंचे जा रहे।डॉक्टर तो बोतले चढ़ाते ही है।मेडिकल स्टोरों पर भी अपने सामने बोतले टांग कर चढ़ती देखी जा सकती है।