लखनऊ, दिल के दौरे का जोखिम मानो बढ़ते ही जा रहे हैं बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को दिल की बीमारी से खतरा है हार्ट अटैक दिल की बीमारियों में प्रमुख माना जाता है जो पूरे विश्व में तेजी से फैल रही है अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं किया जाता है तो मृत होने की भी संभावना होती है पुरुष के लिए 45 वर्ष से ज्यादा और महिलाओं के लिए 65 वर्ष से अधिक उम्र होने पर दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है ।प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए dr साजिद अंसारी ने बताया की व्यस्त जीवनशैली के कारण नियमित आहार जंक फूड खाना या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनता है दिल के दौरे के उचित विरासत में मिल सकता है वजह से अधिक मात्रा में तनाव से गुजरते हुए दिल के दौरे के जोखिम का सामना कर सकते हैं इनके अलावा एनजाइना यानी दिल में ऑक्सीजन की कमी उच्च कोलेस्ट्रॉल का स्तर शरीर की निष्क्रियता और डायबिटीज दिल के दौरे की जोकिंग का कारण है दिल का दौरा पड़ने वाले लक्षण व्यक्ति विशेष विभिन्न प्रकार के होते हैं और यहां तक कि एक ही समय एक ही व्यक्ति का दिल का दौरा पिछली बार पढ़ने से अलग हो सकता है छाती में दर्द दिल का दौरा पड़ने के सामान्य लक्षण शरीर के ऊपरी भाग में गर्दन पीठ और कंधे की हड्डी में तेज दर्द होना चक्कर आना बेचैनी महसूस करना यह सिर घूमना भी जी मचला ना उल्टी पेट खराब होना आदि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक दिखाई देते हैं दिल में गहराई तक जागृत हो जाने वाली दाई धमनी और उन हो जाने की वजह से अक्सर ऐसा होता है सांस लेने में परेशानी खासी का दौरा और भारी साथ लेना लगातार कराटा लेना और सोते समय पर्याप्त ऑक्सीजन न खिंचवाना हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं नींद पूरी ना हो ना हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देता है ।