28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

जगदलपुर के निलंबित सिटी एसपी ने खुद को और पत्नी को मारी गोली

csp_suicide_s_v_325_022514090649छत्‍तीसगढ़ में जगदलपुर के निलंबित सिटी एसपी देवनारायण पटेल ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. खुद को गोली मारने से पहले उन्होंने अपनी पत्‍नी को भी गोली मार दी. उनके दो बच्चों को गंभीर चोट आई है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे छर्रा लगने से घायल हुए हैं.

देवनारायण पटेल जज से विवाद के बाद सोमवार को सस्पेंड हुए थे. बताया जा रहा है कि 23 फरवरी की रात जगदलपुर एडीजे से देवनारायण पटेल का विवाद हुआ था जिसके बाद जज ने पटेल पर मारपीट के आरोप लगाए थे.

 

सीएसपी देवनारायण का 23 फरवरी की रात जगदलपुर शहर के पुराने बस स्टैंड के समीप एडीजे-2 (एफटीसी) अजिंक्य टोप्पो से विवाद हो गया था, जिसके बाद जज ने सीएसपी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. प्रदेश सरकार ने 24 फरवरी की शाम सीएसपी को सस्पेंड कर पीएचक्यू अटैच कर दिया.

 

समझा जा रहा है कि सस्पेंशन से वे तनाव में थे और यही वजह रही कि रात लगभग एक बजे उन्होंने साकेत कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्‍नी और खुद को गोली मार ली. डॉक्टरों का अनुमान है कि गोली से निकले छर्रे बच्चों के शरीर में लग गए हैं, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

 

पटेल की 11 साल की बेटी पूनम और 6 साल के बेटे आयुष को बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है. मेडिकल कॉलेज महारानी हास्पिटल के प्रवक्ता डॉ. केएल आजाद के मुताबिक दोनों बच्चों की हालत चिंताजनक पर स्थिर बनी हुई है.

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें