28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

जगदीशपुर : जमीन विवाद में भाई को गोली मार किया घायल

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव मे मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे जमीन विवाद मे भाई ने मो. रेहान को पैर में गोलीमार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल मो. रेहान ने पुलिस को बताया कि छोटे भाई ने मोबाइल पर बताया कि आम का पेड़ किसी ने तोड़ दिया है। उसी को देखने गये थे इसी दौरान भाई मो. नाजिम एवं मो. मंजर और बहनोई मो. रहुप ने पकड़ कर जान मारने के नियत से मारपीट करने लगा। हम किसी तरह भागने का प्रयास किया तो मो. नाजिम ने पिस्टल से गोलीमार कर घायल कर दिया। गोली चलने का आवाज सुनकर कुछ लोग घटना स्थल की ओर आते देखकर तीनों आरोपी फरार हो गया। पिता जी ने मुझे करीब डेढ़ बीघा जमीन रजिस्ट्री की है। उसी जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से भाई मो. नाजिम एवं मो. मंजर से विवाद चल रहा था। प्रभारी थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि जमीन विवाद मे ही घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें