दीपक ठाकुर:NOI।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई गैंग रेप की वारदात ने प्रदेश की भाजपा सरकार को एक बड़ी चोट दी है।चोट इसलिए क्योंकि इस मामले में प्रदेश सरकार का रवैया ऐसा रहा जो इस तरफ इशारा कर रहा था मानो सरकार पीड़ित के साथ नही दोषी पक्ष के साथ खड़ी हो।इस घटना से सभी वाकिफ भी होंगे क्योंकि इस घटना में रेप के अलावा हत्या का भी मामला है और आरोप सीधे ऐसे शख्स पर लगा था जो माननीय की श्रेणी में आता है साथ ही भाजपा से भी ताल्लुख रखता है।
इसीबात को विपक्ष के लोगो ने खूब हवा दी मीडिया भी विधायक के साथ साथ सरकार के पीछे पड़ी दिखाई दी मामला संवेदनशील होने के नाते जनता में भी आक्रोश था कि सरकार इस पर कोई त्वरित कार्यवाही क्यों नही कर रही,हालांकि काफी वक्त बाद सरकार तब हरकत में आई जब पीड़ित के पिता की जेल में हत्या कर दी गई अब इस पूरे मामले को सरकार ने सीबीआई के सुपुर्द कर अपना पल्ला झाड़ लिया फिर सीबीआई ने जो कदम उठाया उसकी हर तरफ प्रशंसा की जाने लगी।
सीबीआई ने आरोपी माननीय को रिमांड पर ले लिया है और मामले को बारीकी से देख रही है वो भी तेज गति की चाल से सीबीआई ने उस महिला को भी अपनी गिरफ्त में लिया है जिसने पीड़ित को विधायक से मिलवाया था और बाद में पीड़ित के लिए ऐसा बयान भी दिया जिससे पीड़ित ही गुनाहगार नज़र आने लगी थी।
बहरहाल अब उन्नाव का मामला ऐसे हाथ में है जिसपर मीडिया को विपक्ष को और जनता को पूरा भरोसा है लेकिन इस मामले से लोगो का विश्वास भाजपा से उठता हुआ दिखाई देता नज़र आने लगा है लोगो मे नाराज़गी इस बात को लेकर है कि इतने संगीन आरोपों के बावजूद सरकार अपने विधायक पर कोई कार्यवाही क्यों नही कर पाई।विपक्षी दलों ने तो इस मामले को लेकर भाजपा के सारे स्लोगन ही बदल कर रख दिए।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बदले बेटी बचाओ बेटी छुपाओ बना दिया गया कहने का मतलब ये है कि महिला सुरक्षा और सम्मान पर जितने भाजपा के स्लोगन थे सबकी सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ा दी गई।
अब सोशल मीडिया से निकल कर भाजपा के विरोध का एक अनूठा मामला इलाहाबाद से आया है जो काफी सुर्खियां भी बटोरने लगा है।इलाहाबाद के शिवकुटी मोहल्ले में एक बैनर लगा है जिस पर ये लिखा है कि हमारे मोहल्ले में कोई भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता ना आये क्योंकि यहां महिलाएं रहती हैं।इस बैनर को निहारते कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं जो बड़े आश्चर्य के साथ उसपर लिखी बातों को पढ़ते नज़र आ रहे हैं जिससे ये लगता है कि ये बैनर रातों रात किसी ने लगाया होगा अब ये काम विपक्ष के अलावा भी कोई कर सकता है हमे तो ऐसा नही लगता।पर एक बात फिर भी कहूंगा कि उन्नाव का मामला भाजपा के लिए शर्मिंदगी का सबब ज़रूर बना है।