28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

जनता दरबार में मुख्यमंत्री पर फेंका जूता



पंजाब,एजेंसी। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंका गया है. ये घटना पंजाब के बठिंडा की है, जब बादल जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर रहे थे.

बादल पर उन्हीं के चुनावी क्षेत्र लंबी के रट्टा खेरा गांव में जूता फेंका गया. सीएम पर जूता फेंकने वाले शख्स की पहचना गुरबख्श सिंह के रूप में हुई है. यह 25 साल का युवक है.

इससे पहले बठिंडा में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. इसमें 3 ‘आप’ कार्यकर्ता घायल हो गए है.

आरोप है कि अकाली कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग की, जिसमें 3 कार्यकर्ता घायल हो गए. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

खबर है कि अकाली कार्यकर्ताओं ने धमकियां दीं कि वह गांव में किसी भी दूसरी पार्टी के पोस्टर नहीं लगने देंगे और न ही कोई रैली होने देंगे. पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें