28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

जनधन खातों से कैश विड्रॉल रुकाः डिपॉजिट में हुई 1000 करोड़ रुपये की बढ़त


नई दिल्ली: नोटबंदी की समयसीमा खत्म होने के बाद जनधन खातों से दिसंबर से खाली होने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अब रुक चुका है. फिलहाल जनधन खातों में जमा राशि 1000 करोड़ रुपये बढ़कर 63,971.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 29 मार्च को प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों में शुद्ध जमा 62,972.42 करोड़ रुपये था.

इन खातों में कुल जमा कैश 7 दिसंबर को 74,610 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हुई. आंकड़ों के मुताबिक 5 अप्रैल को हफ्ते सप्ताह में पहली बार जनधन खातों में डिपॉजिट में बढ़त देखी गई. पीएमजेडीवाई (प्रधानमंत्री जनधन योजना) की शुरुआत अगस्त, 2014 में हुई थी. बैंकिंग पहुंच बढ़ाने और देश में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन के लिए इन्हें शुरू किया गया था.

इस बीच, जनधन खातों की संख्या बढ़कर 28.23 करोड़ हो गई है. इनमें से 18.5 करोड़ खातों को आधार से लिंक किया जा चुका है. पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद इन खातों में डिपॉजिट अचानक जोरदार तेजी आई थी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें