जिले की पुलिस में बड़े पैमाने पर हुआ तबादला,
कई दिग्गज धरासायी तो कई को मिली मलाई…….
बहराइच(अब्दुल अजीज)NOI:- जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और वाँछित अपराधियों की धर पकड़ के कार्य को गति देने के लिये जिले के एस पी डॉ0 गौरव ग्रोवर ने बड़े पैमाने फेर बदल किया है।देर रात को पुलिस अधीक्षक श्री ग्रोवर द्वारा जारी की गई इस ट्रान्सफर सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात रहे निरीक्षण ओमप्रकाश चौहान को खैरीघाट थाने का एसओ बनाया गया है,इसी तरह दिनेश सिंह विष्ट को खैरीघाट एसओ से अपराध शाखा प्रभारी, क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर मधुप नाथ मिश्रा को रुपईडीहा एसओ का प्रभार सौंपा गया है। रुपईडीहा की दो बार से बागडोर सभालने वाले अलोक राव को रुपईडीहा से वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे संजय मिश्रा को नई तैनाती देते हुए देहात कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। दरगाह में तैनात रहे इंस्पेक्टर अटल विहारी ठाकुर को रिसिया का एसओ बनाया गया है तो वहीं रिसिया के एसओ राम प्रसाद को जन शिकायत प्रकोष्ठ भेजते हुये उसका प्रभारी बनाया गया है। सुजौली के एसओ अफसर परवेज को दरगाह थाना प्रभारी व दरगाह एसओ रहे रामजी यादव को पुलिस महिला सहायता सेल प्रभारी बनाया गया है।मुर्तिहा कोतवाल प्रमोद सिंह को सुजौली एसओ व देहात कोतवाली प्रभारी आरके सोनकर को मुर्तिहा कोतवाल बनाया गया है।देहात कोतवाली में तैनात रहे इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार यादव को यातायात प्रभारी बनाया गया है।पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर की बहराइच तैनाती के बाद जिले में पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया गया है।