जनपदीय पुलिस विभाग के कर्मचारियों की शिकायतों के निस्तारण हेतु एस पी ने बनाया नया प्रकोष्ठ……
बहराइच (अब्दुल अजीज)NOI :-जनपदीय पुलिस विभाग के अराजपत्रित कर्मियों जो जनपद के किसी भी हिस्सों में तैनात हों चाहे वह सिपाही हैं ,लिपिक हों या फिर सब इंस्पेक्टर वगैरह,इनकी तमाम विभागीय शिकायतों के शीघ्र निस्तारण कराने की दिशा में पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा नई पहल करते हुये एक नये प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है जिसके तहत पुलिस श्री ग्रोवर द्वारा जनपद में नियुक्त अराजपत्रित कर्मियों के विभागीय शिकायत के निवारण हेतु शुरू की गई विभागीय शिकायत निवारण प्रणाली (DGRS)के माध्यम से जनपद बहराइच में नियुक्त पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी प्रधान लिपिक/आंकिक शाखा जनपद बहराइच से संबंधित किसी शिकायत के निवारण हेतु अपनी शिकायत को निर्धारित प्रारूप में मोबाइल फोन व्हाट्सएप मैसेज (7839859270) अथवा ईमेल – coofficebrh@gmail.com के माध्यम से प्रेषित कर अपनी शिकायत का निवारण करा सकते हैं,जिसके जरिये विभाग में लम्बित होने वाली शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारित कराने में मदद मिलेगी।इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।उन्होंने आगे बताया कि उक्त से सम्बंधित प्रारूप तैयार करा दिया गया है।