28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

जनपद के पुलिस उपाधीक्षक एस के यादव हुए सेवानिवृत्त,समारोह पूर्वक दी गयी बिदाई…….

जनपद के पुलिस उपाधीक्षक एस के यादव हुए सेवानिवृत्त,समारोह पूर्वक दी गयी बिदाई…….

बहराइच (अब्दुल अजीज)NOI:- पुलिस सेवा में 37 बसंत बिताने वाले जिले के वरिष्ठ और कर्मठ डिप्टी एसपी सुरेंद्र कुमार यादव आज अपनी सेवा काल का समय पूरा करने की वजह से सेवानिवृत्त हो गये।इनके सम्मान में पुलिस अधीक्षक सभाराज द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में एक भव्य समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जहां उन्हें शाल उढ़ा कर उनके कार्य काल की सराहना की गई वहीं सेवा भाव और कर्तव्यनिष्ठा से अपना कार्य सम्पादित किये जाने से पुलिस प्रमुख डी जी पी द्वारा भेजा गया मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र व शुभ कामना पत्र भी भेंट किया गया। श्री यादव के सेवानिवृत्त के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सभाराज द्वारा पुलिस महानिदेशक ओपी सिह द्वारा भेजे गये शुभ कामना पत्र प्रेषित करने से पूर्व पढ़ कर सुनाया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सभाराज के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक देहात रवींद्र सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप,क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश,क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर,क्षेत्राधिकारी कैसरगंज दिनेश शर्मा,मुख्य अग्निशमन अधिकारी शर्मा, बड़े बाबू कल्याण दीक्षित, इंस्पेक्टर प्रज्ञान, स्टेनो पुलिस अधीक्षक आर0डी0 मौर्य,पीआरओ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें