जिले के बहराइच महोत्सव के आयोजन को लेकर शुरू हुआ संशय……….बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जनपद के बहुचर्चित बहराइच महोत्सव के आयोजन को लेकर उसपर तलवार लटकती दिखाई देने लगी है।जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे जनपद स्तरीय महोत्सव की श्रंखला में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय गेंद घर मैदान में 16 मार्च से 20 मार्च तक एक बड़े पैमाने पर बहराइच महोत्सव के आयोजन की घोषणा की गई थी जिसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के द्वारा भूमि पूजन का कार्य करने के बाद उसकी प्रभावी तैयारियां भी शुरू हो गयी थी लेकिन आज कुछ ऐसी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिसके मुताबिक 19 मार्च को प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने की वजह से सरकार द्वारा इस तरह की आयोजनों को लोक कल्याण मेले के रूप में परिवर्तित कर उनकी तिथियों में भी संशोधन करके 19 मार्च से इनके आयोजन की व्यवस्था कराई जा रही है।इस कर्यक्रम के जरिये लोगों को महोत्सव के नाम पर दिये जाने वाले मनोरंजनों के स्थान पर अब सरकार की एक साल की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार कर उन्हें जन जन तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।अब देखना ये है कि बहराइच का ये महोत्सव अपने निर्धारित समय और रूपरेखा के अनुरूप आयोजित हो पायेगा ? ये बात बहराइच की जनता के लिये एक सवाल बन कर खड़ा हो गया है।