जनपद के विभिन्न थानों पर आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जनपद के सभी थानो पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इसके क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा थाना खैरीघाट पहुँचकर जनसुनवाई कर लोगों की जनसमस्यायें सुनीं और उसके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश जारी किये तथा जो सम्भव हो सके उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सभी थानो पर कुल मिलाकर 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे थाना को0 नगर से- 02, देहात से-01, दरगाह से-00, कैसरगंज से 07,फखरपुर से 06,जरवल रोड से 04, हुजुरपुर से 07, रिसिया से 01, पयागपुर से 12, विशेश्वरगंज से 08, रानीपुर से 05,को0 नानपारा से 05,को0 मुर्तिहा से 06,मोतीपुर से 04, रूपईडीहा से 03, नवाबगंज से 01,सुजौली से 02, खैरीघाट से 03, हरदी से 03, रामगांव से 08, तथा बौण्डी से 05,इस प्रकार सभी थानों से कुल 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 17 प्रा0 पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीमों को भेजा गया है ।