दीपक ठाकुर:NOI-
21 जनवरी दिन सोमवार से सामुदायिक केंद्रों और प्रधान सामुदायिक केंद्रों पर संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है।संविदा कर्मचारियों की कई मांगे है जिनको पूरा कराने के लिए शासन से मजबूर होकर ये कदम उठाना पड़ा है।
उनकी प्रमुख मांग है समान कार्य है तो समान वेतन भी मिलना चाहिए वही आऊट सोर्सिंग को पूरी तरह समाप्त करना और सुजित पदों पर संविदा कर्मियों को बहाल किया जाना उनकी मांग है।
आज हर सामुदायिक केंद्र पर यही नज़ारा देखने को मिला वहां संविदाकर्मी आये तो थे पर उन्होंने काम ना करते हुए अपने ऊपर हो रहे शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना ही बेहतर समझा और अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा भी कर डाली।उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए इस हड़ताल से सरकार की उन सभी योजनाओं का भी चक्का जाम हो गया है जिससे गरीबों को काफी राहत मिलती थी जो गरीबों के लिए ही थी।लेकिन संविदा कर्मचारी ना चाहते हुए भी आज से हड़ताल पे चले गए है
और उनका कहना है कि वो काम पर तब तक नही लौटेंगे जब तक उनकी मांगों पर गौर नही किया जाता।