28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

जनपद बहराइच रेलवे जीआरपी पुलिस ने नानपारा के रेलवे स्टेशन से चलती ट्रेन से चोरी करते हुए पकड़ा चोर

अब्दुल नासिर

आज अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा चलाए गए अभियान एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर लखनऊ निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध धरपकड़ सतर्कता चेकिंग अभियान के दौरान समय 9बजकर45मिनट,थाना जीआरपी बहराइच थानाध्यक्ष राघवेंद्र यादव द्वारा मय हमराह हे0का0 बदरुद्दीन,हे0का0 भगत सिंह,म0का0आरती देवी सहित रेलवे स्टेशन नानपारा चलती ट्रेन बहराइच मैलानी पैसेन्जर से चोरी कर कूद कर भाग रहे अभियुक्त रजनीश कुमार सोनी पुत्र शिव नारायण निवासी नयी बस्ती अकबरपुरा थाना कोतवाली नगर बहराइच मौके पर रंगेहाथ पकड़ लिया जहाँ चोर का पीछा करते हुए स्कोर्ट कर्मी हे0का0 राजेश सिंह यादव व हे0का0 सन्तोष प्रसाद एवं पीड़िता सुश्री रेणुका पुत्री जगजीवन राम निवासी ग्राम व पोस्ट फाकिरपुर थाना सुजौली जनपद बहराइच भी सपरिवार पहुँच गई पीड़िता के समक्ष रजनीश कुमार सोनी अभियुक्त की तलाशी लेने पर जिसके पिछले जेब से पीड़िता का चोरी गया नगद 5500 रुपया(पांच पांच सौ के ग्यारह नोट )बरामद किया गया अभियुक्त द्वारा कारित अपराध बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 3/2021धारा 379/411भा0द0वि0 व 145 रेलवे एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रजनीश कुमार सोनी को मा0 न्यायलय भेजा गया रजनीश का अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें