जनपद में आई बाढ़ के समय बेहतर कार्य प्रदर्शन कर लोगों की जान बचाने वाली एन डी आर एफ टीम को किया गया सम्मानित………बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-बहराइच जिले में आई भयंकर बाढ़ के समय लोगों को सुरक्षित बचाने के काम में महत्व पूर्ण योगदान करने वाली देश की एन डी आर एफ टीम को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित कर उन्हें ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय लेजर रिशार्ट में आयोजित इस सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने बताया कि बाढ़ से पूर्व लखनऊ में मुख्य मंत्री द्वारा बुलाई गयी मीटिंग में ये बात उभर कर सामने आई थी कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित 24 जिलों में बहराइच नम्बर एक पर पाया गया था और बाढ़ की विभीषिका से लोगों की सुरक्षा और निपटने के लिये मेरे आग्रह पर सरकार द्वारा एन डी आर एफ की 11 वीं बटालियन की 40 सदस्यीय ये टीम कमाण्डर संजीव कुमार और मनीष कुमार के नेतृत्व में यहां दो माह पूर्व आई थी।
उन्होंने इनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एन डी आर एफ की इस टीम ने जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करते जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे लगभग 2000 लोगों को नया जीवन प्रदान कराया है जो शायद इनके न होने पर आज हमारे बीच जिन्दा न होते।जिलाधिकारी ने एन डी आर एफ के कार्यों की समीक्षा करते हुये बताया कि बाढ़ के दौरान एक दिन जब मैं इनके कैम्प पहुंचा और वहां इनके कमाण्डर से बात करते हुये पूछा कि आपके पास जो मोटर बोट आई है इसे आप कितनी देर में काम करने के लिये तैयार कर सकते हैं तो उस पर इनके कमाण्डर संजीव ने मेरी बात का जवाब देने के बजाये मुझसे ही सवाल कर दिया कि सर आप ही बतायें कि मैं ये काम कितनी देर में कर सकता हूँ तो मैं कुछ देर रुक कर बोला कि 5 मिनट लग सकते हैं लेकिन मेरे जवाब पर संजीव कुमार ने कहा नही सर मैं इसे 3 मिनट में रेड़ी कर दूँगा और उन्होंने उसे 3 मिनट में फिट करके कार्य के लिये रेड़ी कर दिया।
अपर जिलाधिकारी सन्तोष रॉय ने बताया कि बहराइच आई इस एन डी आर एफ की टीम ने बाढ़ के समय इन्होंने हमें जितना सहयोग प्रदान किया है वह एक सराहनीय कार्य रहा है जिसके तहत इन्होंने अपने कार्यों से लोगों के जीवन की सुरक्षा के अलावा लोगों को निकालने,भोजन व राहत सामग्री का वितरण तथा पशुओं और लोगों को चिकित्सकीय सहायता में प्रशासन और प्रशासन के लोगों का कन्धे से कन्धा मिला कर शानदार कार्य प्रदर्शन किया है जिसकी जितनी भी सराहना की जाये कम है।इसी दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने अपना अनुभव शेयर करते हुये बताया कि किसी भी टीम के बेहतर कार्य प्रदर्शन और उसकी सफलता के तीन उस टीम के नेतृत्व पर निर्भर करता है और बहराइच में बाढ़ के दौरान जिलाधिकारी महोदय के साथ क्षेत्र भरमन पे ये बात देखने को मिली कि संजीव कुमार के नेतृत्व में इनकी टीम ने सफलता ही नही बल्कि यहां की जनता और अधिकारियों व कर्मचारियों का भी दिल जीत लिया है जो उनके उत्कृष्ट कार्य का उदाहरण है।एन डी आर एफ टीम के इस बेहतर कार्यों के लिये एक इंसान होने के नाते मुझे भी इन्हें सल्यूट करने को विवश होना पड़ रहा है।एन डी आर एफ टीम के इस सम्मान समारोह में लोगों का शुक्रिया अदा करते हुये टीम के कमान्डर संजीव कुमार ने कहा कि अपने कार्य के दौरान यहां के लोगों से जो प्यार और सहयोग मिला है उसका मैं और मेरी पूरी टीम आभार व्यक्त करती है और साथ ही ये भी कहा कि हमारे कार्य के दौरान जिलाधिकारी महोदय का और उनकी टीम का जो सहयोग और मार्ग दर्शन मिला है यकीनन आज की इस सफलता के लिये उनकी भागीदारी के बिना सम्भव नही थी।उन्होंने क्षेत्रीय लोगों और मीडिया के लोगों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने मेरे कार्य के समय क्षेत्रीय वस्तु स्थिति और क्षेत्र की भगौलिक रास्तों को दिखाने व मार्ग दर्शन में मदद की है।इस सम्मान समारोह को अन्य लोगों के आलावा एस पी सिटी कमलेश दीक्षित,एस डी एम नानपारा,एस डी एम महसी आदि ने भी सम्बोधित कर इस टीम को धन्यवाद व शुभ कामनाएं दीं।कार्यक्रम के अंत जिलाधिकारी द्वारा इनके उत्कृष्ट कार्य के लिये टीम के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह के आलावा टीम को एक ट्रॉफी प्रदान की।इस कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी सन्तोष रॉय ने किया।