28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

जनपद में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस,जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने लोगों को दिलाई शपथ……

जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने दिलायी मतदाता शपथ……

बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:-  ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद में आठवाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट प्रांगण बहराइच में सम्पन्न हुआ जहाॅ पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं व भारी संख्या में मौजूद नगरवासियों को मतदाता शपथ दिलायी। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले 07 बूथ लेबिल अधिकारियों, महिला महाविद्यालय की 02 छात्राओं तथा 01 वीआरसी आपरेटर को प्रशस्ति-पत्र तथा 10-10 युवा महिला एवं पुरूष मतदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया।  

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय व नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर मतदाता शपथ समारोह का शुभारम्भ किया तथा मौजूद लोगों को शपथ दिलायी कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2011 से अब तक नियमित रूप से 25 जनवरी को मतदाता दिवस आयोजन के पीछे भारत निर्वाचन आयोग की मंशा यही है कि सभी मतदाता विशेषकर युवा मतदाता मतदान के प्रति जागरूक होकर लोकतन्त्र को मज़बूत बनाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करना अधिकार के साथ-साथ हमारा परमकर्तव्य भी है, इसलिए सभी को इस बात का संकल्प लेना होगा कि निर्वाचन के अवसर पर हम बिना किसी धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। जिलाधिकारी ने समारोह में मौजूद अर्ह छात्र-छात्राओं का आहवान्ह किया कि वे स्वयं तो अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज ही कराएं साथ ही दूसरों लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्वच्छता अभियान में भी सभी युवाओं से सक्रिय सहयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी ने मतदाता शपथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार राय को बधाई दी।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ए.के. खान सहित अन्य वक्ताओं ने लोगों का आहवान्ह किया अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें तथा जब भी मतदान करने का अवसर आये तो बूथ पर जाकर अपना मत ज़रूर डालें। क्यांेकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के सहारे ही आप अपनी पसन्द के व्यक्ति को प्रतिनिधि के तौर पर चुन सकते हैं। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें