28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

जनपद में मनाया गया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस……

जनपद में कई जगहों पर मनाया गया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के तहत जनपद के कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने किशोरियों के साथ बैठक कर विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया | इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत स्वच्छता और माहवारी के विषय में जुड़ी गलत धारणाओं व मिथकों को दूर करने में किशोरियों को जागरूक करना है | साथ ही साथ सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के साथ उनका जुड़ाव कराकर लाभान्वित करना है |

उक्त क्रम में जनपद के विशेश्वर गंज, महसी, शिवपुर, तेजवापुर, बाबागंज, रिसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोरियों के साथ बैठक कर माहवारी दिवस मनाया गया | जिसमें रोल प्ले व अन्य गतिविधियों के माध्यम से व्यतिगत स्वच्छता और माहवारी के साथ-साथ किशोरी सुरक्षा योजना, किशोर स्वास्थ्य क्लिनिक के उद्देश्यों तथा साथियां मोबाइल एप के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दी गयीं | डॉ सुरेश सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि “तनाव से उपजने वाले हॉर्मोन्स का एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन पर सीधा असर पड़ता है और मासिक धर्म के दौरान रक्तस्त्राव में अनियमितता हो जाती है, इसलिए इस समय लड़कियों को तनाव लेने से बचना चाहिए | समाज में एक अन्धविश्वास व्याप्त है कि इस दौरान लड़कियां अपवित्र हो जाती हैं, जबकि हकीकत में ये सिर्फ महिलाओं के शरीर में होने वाले हॉर्मोनल चेंज की वजह से होता है | महिलाओं को इस दौरान रोज नहाना चाहिए, उचित व पोषक आहार लेना चाहिए | साथ ही अपने रोजमर्रा के काम भी बाकी दिनों की तरह ही करने चाहिए |”
विशेश्वर गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर आई हुई किशोरियों को हाथ मे पहनने वाला ब्रेसलेट भी दिया गया | शशीकान्त अंश परियोजना ने बताया कि ब्रेसलेट जो कि कुल 28 दानो का है जिसमे 5 दाने लाल रंग के है | जो कि माहवारी दिवस के प्रतीक है |
सरकारी प्रयास –
राकेश गुप्ता जिला कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक जनपद मे 1320 पियर एजूकेटर ( 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरी) का चयन किया जा चुका है | जिसमे 1012 पियर एजूकेटर को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है जिसमे से 506 किशोरियाँ हैं | ये पियर एजूकेटर समुदाय मे अपनी हमजोली साथियों को किशोर स्वास्थ्य और किशोर मन मे फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हे जागरूक करने का काम रहे हैं | उन्होने बताया कि जनपद बहराइच आकांक्षात्मक जनपदों मे से एक है, हाल ही मे जारी शासनादेश के अनुसार आकांक्षात्मक जनपद होने के कारण यहाँ कुल बारह हजार पियर एजूकेटर का चयन कर उन्हे प्रशिक्षित करना है |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें