जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य के प्रति युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत महाराज सिंह इंटर कालेज बहराइच में मेरी स्टोप्स इंडिया (फाउंडेशन फॉर रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विस इंडिया) के सहयोग से भाषण प्रतियोगिता व समूह चर्चा का आयोजन किया गया | जिसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य के प्रति युवाओं की भागीदारी व जनसंख्या स्थिरीकरण में शिक्षा और विकास की भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक करना था । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये एस0एन0 शुक्ला प्राचार्य महाराज सिंह इण्टर कालेज ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या और महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य मे परिवार नियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका है |
गौरतलब है कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जा रहा है | जिसका उद्देश्य मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर मे कमी लाने के साथ बढ़ती हुई जनसंख्या को स्थिर करना है | आंकड़ों पर गौर करें तो जनपद का कुल प्रजनन दर 4.9 है | अनुपम मिश्रा मेरी स्टोप्स इंडिया ने बताया कि कुल प्रजनन दर को 2.1 पर लाकर जनसंख्या को स्थिर किया जा सकता है | कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता और समूह चर्चा मे लिंग समानता और परिवार नियोजन का महत्व, माँ और बच्चे के स्वास्थ, कुपोषण, परिवार नियोजन, जनसंख्या स्थिरता, अनचाहा व अनियोजित गर्भधारण से बचाव, कम उम्र में शादी के दुष्परिणाम एवं यौन संचारी रोग के बारे में खुलकर चर्चा की गयी | इसके साथ ही प्रजनन स्वास्थ, परिवार नियोजन और गर्भ निरोधक साधनो के महत्व पर छात्रो ने अपने विचार व्यक्त किये | भाषण व समूह चर्चा में 18 प्रतिभागियों में मोहित सिंह प्रथम स्थान, रिजवान अहमद दूसरा स्थान एवं हर्षा गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे | इसके अलावा कार्यक्रम मे शामिल 50 से अधिक अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |