28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

जने क्या कहते है आज आपके सितारे

1हालात मददगार हैं जो प्रयास कर रहे हैं उसका अच्‍छा फल मिलेगा.
क्या करें- आपकी मेहनत आपको अच्‍छा फल दे सकती है.
क्या ना करें- जो भी विकल्‍प आपके सामने उभर रहे हैं उन्‍हें नजरअंदाज ना करें.

 

2जो भी परेशानियां कामकाज से जुड़ी हुई हैं आपकी खुद की बनाई हुई हैं.
क्या करें- जो भी अड़चनें हैं उन्‍हें नए रूप से देखना होगा.
क्या ना करें- मतभेद बढ़ने ना दें, अपनों की मदद ले सकते हैं

 

3भाग्‍यशाली और सुखद समय है क्‍योंकि आप मेहनत कर पा रहे हैं.
क्या करें- लोगों से जुड़ना होगा लोगों की मदद लेनी होगा.
क्या ना करें- लोगों की गलती निकालने की कोशिश ना करें

 

4आपके आस-पास के लोग आपसे खुश नहीं हैं इसी वजह से आप तनाव में हैं.
क्या करें- रिश्‍तों को समझना है और संभालना है.
क्या ना करें- अपने धन को जोखिम में ना डालें, एक बचाव का माहौल बनाना होगा

 

5जितना लोगों से जुड़ेंगे उतना ही फायदा आपको होगा.
क्या करें- आपके प्रयास सुखद बने हुए हैं कोई कमी नहीं है.
क्या ना करें- निजी जीवन की परेशानियों के चलते प्रदर्शन में कमी ना आने दें

 

6समस्‍या भरा समय हो सकता है क्‍योंकि लोग आपके खिलाफ हैं.
क्या करें- अगर निवेश करना चाहते हैं तो ये फायदे का समय हो सकता है.
क्या ना करें- जितनी जरुरत है उससे ज्‍यादा खर्च ना करें

 

7अच्‍छा समय है, आप अपने मित्रों से जुड़ कर खुशियां जीवन में ला रहे हैं.
क्या करें- जो भी आप कर रहे हैं उसमें अच्‍छाई बनती हुई नजर आ रही है.
क्या ना करें- जो भी अवसर मिल रहे हैं उन्‍हें नजरअंदाज ना करें

 

8कामकाज की स्थिति ठीक है और कोई चिंता की बात नहीं है.
क्या करें- खर्च बढ़ रहा है संभल कर चलने की जरूरत है.
क्या ना करें- कोई ऐसी बात ना कहें जिसे आपके खिलाफ इस्‍तेमाल किया जाए

 

9 (1)भाग्‍य आपके साथ है और हालात मददगार हैं.
क्या करें- थोड़ा सा आशावादी बनें, आप बहुत कुछ कर सकते हैं.
क्या ना करें- ऐसा ना सोचें की काम से होने वाला लाभ कम है

 

10अचानक धन लाभ का योग है, लेकिन आपका मन भटक रहा है.
क्या करें- जो भी समस्‍याएं है उन्‍हें बातचीत के जरिए हल करें.
क्या ना करें- जल्‍दबाजी में कोई कदम ना उठाएं

 

11आपके आस-पास के लोग मददगार बने हुए हैं.
क्या करें- धन की जरुरत पुरी हो जाएगी, इस समय बहुत कुछ कर सकते हैं.
क्या ना करें- अपनी स्थिति में गिरावट ना आने दें

 

12कामकाज की स्थिति को संभालें.
क्या करें- अपनी ओर से बहुत शांति बनाए रखें.
क्या ना करें- कामकाज के क्षेत्र में मतभेद से बचें

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें