सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्र/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली किसानों व आम जनता की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी एवं किसान वरिष्ठ नेता मयंक सिंह विवेक के द्वारा शुरू किए गए जन जागरण अभियान के तहत शनिवार व रविवार को सिधौली विधानसभा के कई गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं का निदान किया और घुमंतू जानवरों को लेकर भी चर्चा किसानों ने की जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा जिला प्रशासन को 10 जनवरी तक घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला मैं बंद करने को कहा था जिस पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा है प्रशां सन किसानों को बताया कि वह अपनी-समस्याओं को रखते हुए क्षेत्र की समस्त समस्याओं के निराकरण में सहयोग करें कई गांव का दौरा किया छाजन कसमंडा नील गांव भगवतीपुर अटरिया वरिष्ठ किसान नेता मयंक सिंह ने बताया किसी भी समय किसी किसान भाई को कोई भी समस्या हो तो हमसे संपर्क करें