28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

जबरन धर्म परिवर्तन कराके , परिवार को गायब करने का परिजनों ने लगाया आरोप ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में स्थानीय थाना हरगांव की पुलिस चौकी ककराही की ग्राम सभा हरिरामपुर में लालच देकर एक हिन्दू परिवार का जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला संज्ञान में आया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हरीरामपुर एक ही ठाकुर परिवार है, इस परिवार के चार भाइयों में बड़ा भाई व उसकी बीवी वह तीन बच्चों को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा दिया गया। इस सम्बन्ध में जयकरन सिंह पुत्र चन्दन सिंह मोबाइल नंबर 7388721526 द्वारा थाना हरगांव पर दी गयी तहरीर के अनुसार ग्राम हरीरामपुर निवासी सेराज पुत्र इस्तियाक, मेराज पुत्र इस्तियाक , दरोगा खां पुत्र इस्तियाक, तौफीक पुत्र इस्तियाक चार माह पूर्व कपडा बेचवाने के लिये गांव से काश्मीर ले गये थे वहां पर धर्म परिवर्तन करने के लिये उन लोगों ने दबाव बनाया । तहरीर के अनुसार गांव वापसी के बाद उक्त लोगों ने ग्राम मोहरसा निवासी पुतन्नी पुत्र इदरीश के साथ जबरन ले जाकर धर्म परिवर्तन करा दिया उसके बाद से बेटा दरोगा सिंह उर्फ समरबहादुर उसकी पत्नी शिवदेवी, शिवांश, पुष्कर, व नागेन्द्र गायब हैं इस साजिश मे प्रधान मोहरसा मुन्ना खां प्रधान देईरामा लियाकत खां के शामिल होने का आरोप तहरीर के माध्यम से जयकरन सिंह ने लगाया है । घरवालों से ज्ञात हुआ है कि उनको पैसे के लोभ में कराया गया धर्म परिवर्तन 29 जून 2018 समय दोपहर 11:00 बजे पहले दरोगा सिंह उर्फ समर बहादुर पुत्र जयकरन सिंह उम्र 46 वर्ष के साथ बड़ा लड़का पुष्कर उम्र 13 वर्ष, उतरनी पुत्र इदरीश निवासी मोहरसा के साथ गये बाद में रात्रि लगभग 9:00 बजे सलीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी मोहरसा ग्राम हरीरामपुर आये और अपने साथ शिव देवी पत्नी दरोगा सिंह उम्र 40 वर्ष शिवांश पुष्कर नागेंदर को साथ ले गये जानकारी के अनुसार दरोगा सिंह उर्फ समर बहादुर ,शिवदेवी पत्नी दरोगा सिंह, शिवांश पुष्कर नागेन्द्र को ३० जून २०१८ को कलमा पढाया गया । इस घटना की जानकारी जब परिवार के सदस्यों को लगी तो उनके गांव हरिरामपुर के कुछ लोगों के साथ घर के साधु सिंह पुत्र चंदन सिंह राज कुमार सिंह पुत्र चंदन सिंह राजू सिंह पुत्र अमर सिंह राज पति पुत्र जगदीश सिंह आलोक सिंह पुत्र राजकुमार सिंह सोनू सिंह पुत्र साधू सिंह ने बताया की सलीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी मोहरसा के साथ मोटरसाइकिल से यह लोग मोहरसा ले जाये गए रात्रि में मोहरसा में रुके। धर्म परिवर्तन के बाद से पूरा परिवार गायब है कोई पता नहीं चल रहा है । इस विषय पर चौकी इंचार्ज ककराही रमेश कनौजिया से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया कि हम लोग मोहरसा गये लेकिन कोई मिला नहीं जिसकी सूचना थाने पर दे दी गयी। अब आगे क्या कार्यवाही होगी भविष्य के गर्भ में है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्राम हरीरामपुर में पुलिस बल तैनात है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि जयकरन सिंह पुत्र चन्दन सिंह की ओर से तहरीर के माध्यम घटना की जानकारी मिली है तहरीर के आधार पर मु०अ०सं०१८६०/१८ पर I.P.C.की धारा 364 120 B 153A 295A के तहत सिराज , मेराज, दरोगा खां, तौसीफ पुत्र गण इस्तियाक पुतन्नी पुत्र इदरीश मुन्ना खां प्रधान पुत्र अज्ञात लियाकत प्रधान पुत्र अज्ञात के विरुद्ध वाद पंजीकृत कर लिया गया है ।मामला संवेदनशील है घटना के प्रत्येक बिन्दु की बारीकी से छानबीन की जा रही है । तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें